पटना सिटी : पटना सिटी क्षेत्र के पटनदेवी शक्ति पीठ गड़हा वाली माता के मंदिर में लगातार भजन एवं गायन का आयोजन किया जा रहा है। इस भजन में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भजन का आनंद उठाते रहे। साथ ही झूमते हुए माता की जय हो करते हुए भक्त भजन में मंत्रमुग्ध होकर माता का भजन सुन रहे हैं।
वहीं पटन देवी शक्ति पीठ गड़हा वाली माता के मंदिर को खुब सजाया गया है। वहीं आयोजनकर्ता का कहना है कि माता के मंदिर में लगातार भजन पूजा अर्चना किया जा रहा है। 18 फरवरी को अंतिम रूप से आज समापन के अवसर पर भजन के समय पर भक्तों ने माता के भजन गाते हुए नाचते-गाते हुए दिखायी दिए। वहीं काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए ओर प्रसाद ग्रहण किया। वहीं प्रसाद के लिए विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है। दूर दराज से लोग माता शक्ति पीठ गड़हा वाली माता के मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं। काफी संख्या में महिला श्रद्धालु भाग ले रही हैं।
उमेश चौबे की रिपोर्ट