Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

महाकुंभ में जाने को लेकर सासाराम रेलवे स्टेशन पर उमड़ रही यात्रियों की भीड़

सासाराम/कैमूर : सासाराम से प्रयागराज में लगे महाकुंभ में जाने को लेकर सासाराम रेलवे स्टेशन पर उमड़ रही यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन पूरी तरह से सजग है। दिल्ली में हुए भगदड़ के बाद सासाराम में भी आरपीएफ के जवान रेलवे स्टेशन पर मुस्तैद दिखे रहे हैं। महाकुंभ की ओर जाने वाले यात्रियों से अपील की जा रही है कि वे लोग संयम बरते। एक ट्रेन में अगर भीड़ है, तो पीछे से जो दूसरी ट्रेन आ रही है उससे सफर करें। रेलवे स्टेशन पर RPF के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं।

RPF के अलावे GRP व स्थानीय पुलिस बल की भी ली जा रही है मदद – संजीव कुमार

सासाराम के आरपीएफ के निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि आरपीएफ के अलावे जीआरपी और स्थानीय पुलिस बल की भी मदद ली जा रही है तथा भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है। साथ ही यात्रियों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे लोग संयम बरते और सुरक्षित यात्रा करें। रेल प्रशासन पूरी तरह सहयोग करने के लिए खड़ी है।

यह भी देखें :

दिल्ली-कोलकाता हाईवे एनएच-19 पर कैमूर में लगा भीषण जाम

12 फरवरी को शाही स्नान संपन्न होने के बाद लोगों को लगा था कि अब महाकुंभ में भrड़ नहीं होगी और सड़के भी खाली रहेगी। लेकिन एनएच-19 पर कैमूर जिले में जाम की समस्या एक बार फिर बढ़ गई है। कई यात्री और ट्रक चालकों ने कहा कि कोई देर रात से जाम में फंसे हैं। कोई अहले सुबह से और कई ट्रक चालक तो पिछले दो दिन से जाम में जूझ रहे हैं। जाम छुड़ाने में पुलिस के भी पसीने छूट रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस व डायल 112 की टीम ने कहा कि हमलोग जाम छुड़ाने में लगे हुए हैं। पुलिस सभी तरफ से जाम छुड़ाने में लगी हुई है।

दिल्ली कोलकाता हाईवे एनएच-19 पर कैमूर में लगा भीषण जाम

यह भी पढ़े : नई दिल्ली स्टेशन के भगदड़ हादसे में देवदूत बने कुलियों के चलते बची कई जानें…जो गिरा फिर उठ नहीं पाया

सलाउद्दीन और देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe