नए साल पर तिलैया डैम में सैलानियों की उमड़ी भीड़

लोगों ने कोडरमा परिदर्शन बस सेवा का भी उठाया आनंद

कोडरमा : नए साल के पहले दिन कोडरमा के तिलैया डैम में पर्यटक और सैलानियों ने साल 2023 के स्वागत का जश्न मनाया. इस मौके पर तिलैया डैम में बड़ी संख्या में सैलानी और पर्यटकों की भीड़ जुटी.

22Scope News

नए साल: डबल डेकर बोट का उठाया लुत्फ

इसके अलावा कोडरमा जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे कोडरमा परिदर्शन बस सेवा का भी लोगों ने आनंद उठाया. इस बस पर सवार होकर सैलानी और पर्यटक कोडरमा के चंचालिनी धाम, ध्वजाधारी धाम और कदम ऋषि पार्क घूमने के बाद तिलैया डैम पहुंचे और डबल डेकर बोट पर बोटिंग का आनंद लिया. नए साल के स्वागत को लेकर तिलैया डैम के अलग-अलग इलाकों में लोगों ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक का आनंद लिया.

22Scope News

प्राकृतिक वादियों के बीच नव वर्ष को बनाया यादगार

इसके अलावा कई लोग तिलैया डैम के प्राकृतिक वादियों के बीच सैर सपाटा और वोटिंग कर नव वर्ष को यादगार बनाया. इधर पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए तिलैया डैम में सुरक्षा के लिहाज से व्यापक इंतजाम किए गए थे. तिलैया डैम के अलग-अलग पिकनिक स्पॉट में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति में 40 जवानों की तैनाती की गई थी.

22Scope News

नए साल: चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती

नए साल के जश्न में किसी तरह का खलल ना पड़े, इसे लेकर खासकर शराबियो और हुड़दंगिओ पर नजर रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गए थे. तिलैया डैम आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसके अलावा पार्किंग के लिए भी अलग इंतजाम किए गए थे. पुलिस बलों की मौजूदगी में अधिकारियों ने लगातार तिलैया डैम के पिकनिक स्पॉट का मॉनिटरिंग किया. तिलैया डैम पहुंचे पर्यटक और सैलानियों ने नववर्ष को यादगार बताते हुए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे इंतजामों को बेहतर बताया.

इस मौके पर रांची, हजारीबाग, पटना, गया से भी लोग घूमने फिरने और सैर सपाटे के लिए पहुंचे थे. कुल मिलाकर शांतिपूर्ण ढंग से नववर्ष का आगाज हो गया है.

रिपोर्ट: कुमार अमित

Share with family and friends: