CTET 2026 Online Apply:सरकारी स्कूल टीचर , CBSE CTET फरवरी एग्जाम नोटिफिकेशन

CTET 2026 के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। 1 से 8वीं तक शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवार 18 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


CTET 2026 Online Apply रांची: सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह परीक्षा केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS), जवाहर नवोदय विद्यालय समिति (NVS) और केंद्रीय सरकार द्वारा संचालित अन्य स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति के लिए आवश्यक है।

सीबीएसई (CBSE) की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार यह परीक्षा आने वाले 8 फरवरी 2026 को देशभर के 132 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।


Key Highlights

  • CTET 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

  • परीक्षा 8 फरवरी 2026 को दो शिफ्ट में आयोजित होगी

  • Paper 1 और Paper 2 के रूप में दो अलग परीक्षा

  • कक्षा 1 से 8 तक शिक्षक बनने के लिए CTET अनिवार्य

  • आवेदन की अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2025


CTET 2026 Online Apply : CTET में दो पेपर शामिल होंगे:

पेपरपात्रता उद्देश्यकक्षाएंप्रश्न संख्याअंकसमय
पेपर 1प्राथमिक शिक्षककक्षा 1 से 51501502.5 घंटे
पेपर 2उच्च प्राथमिक शिक्षककक्षा 6 से 81501502.5 घंटे

जो उम्मीदवार पहली से आठवीं तक पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें दोनों पेपर देने होंगे। विस्तृत सिलेबस CTET की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना बुलेटिन में दिया गया है।


CTET 2026 Online Apply : परीक्षा समय

  • पेपर 1: सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे

  • पेपर 2: दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे

CTET 2026 Online Apply :  योग्यता

सीटेट में आवेदन की न्यूनतम योग्यता NCTE द्वारा तय मानदंडों के अनुसार होगी।
नोट: प्राथमिक और जूनियर दोनों स्तरों के लिए B.Ed योग्यता फिर से मान्य कर दी गई है।

उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ncte.gov.in पर योग्यता जांच लें।

CTET 2026 Online Apply :  आवेदन प्रक्रिया

  • इच्छुक उम्मीदवारों को ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

  • अंतिम तिथि: 18 दिसंबर 2025

CTET 2026 उन उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण मौका है, जो शिक्षक क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। योग्य अभ्यर्थी समय पर आवेदन करें और आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के अनुसार तैयारी शुरू करें।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img