CUET UG Registration begins:23 Universities बाहर, इस बार 218 संस्थान देंगे Admission

सीयूईटी यूजी 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 218 विश्वविद्यालय देंगे एडमिशन, 23 यूनिवर्सिटी बाहर। जानें शेड्यूल, नियम और जरूरी सावधानियां।


CUET UG Registration begins:सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन शुरू, घट गई यूनिवर्सिटीज की संख्या

रांची: National Testing Agency ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट सीयूईटी यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस साल सीयूईटी स्कोर के आधार पर 218 विश्वविद्यालयों में एडमिशन मिलेगा, जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 241 थी। यानी इस बार 23 विश्वविद्यालय सीयूईटी प्रक्रिया से बाहर हो गए हैं। बाहर होने वाले संस्थानों में ज्यादातर निजी विश्वविद्यालय शामिल हैं, जिनमें ऐमिटी यूनिवर्सिटी, आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी, अदाणी यूनिवर्सिटी, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज और बेनेट यूनिवर्सिटी जैसे नाम शामिल हैं।

CUET UG Registration begins:निजी यूनिवर्सिटी क्यों हो रहीं सीयूईटी से बाहर

निजी विश्वविद्यालयों का मानना है कि सीयूईटी के नतीजों में देरी और लंबी काउंसलिंग प्रक्रिया के कारण उनका शैक्षणिक कैलेंडर प्रभावित होता है। साथ ही कई निजी संस्थान अपनी स्वायत्तता बनाए रखने के लिए खुद की प्रवेश परीक्षा को प्राथमिकता देते हैं। इसी वजह से हर साल सीयूईटी से जुड़ने वाली निजी यूनिवर्सिटी की संख्या लगातार घट रही है।


Key Highlights

• सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू

• इस साल 218 विश्वविद्यालय देंगे एडमिशन

• 23 निजी यूनिवर्सिटी सीयूईटी से बाहर

• परीक्षा सीबीटी मोड में होगी, अधिकतम 5 विषय

• 11 से 31 मई के बीच परीक्षा का आयोजन


CUET UG Registration begins:फॉर्म भरते समय इन बातों का रखें खास ध्यान

सीयूईटी यूजी परीक्षा कंप्यूटर आधारित सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अधिकतम पांच विषयों का चयन कर सकते हैं। आवेदन के दौरान आधार कार्ड और डिजिलॉकर से वेरिफिकेशन अनिवार्य किया गया है। केवल 12वीं पास छात्र ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा में प्रश्न पूरी तरह एनसीईआरटी सिलेबस पर आधारित होंगे। फॉर्म में भरी गई सभी जानकारी 10वीं की मार्कशीट से पूरी तरह मेल करनी चाहिए। नाम की स्पेलिंग, जन्मतिथि या दस्तावेजों में किसी भी तरह की गलती होने पर वेरिफिकेशन में समस्या आ सकती है।

CUET UG Registration begins:परीक्षा शेड्यूल और संस्थानों की स्थिति

हर साल सीयूईटी यूजी में करीब 14 से 15 लाख छात्र शामिल होते हैं। परीक्षा लगभग 29 विषयों में होती है, जिनमें से छात्रों को अधिकतम पांच विषय चुनने होते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी तय की गई है, जबकि फीस जमा करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी है। फॉर्म में सुधार का मौका 2 से 4 फरवरी तक मिलेगा। परीक्षा का आयोजन 11 मई से 31 मई के बीच किया जाएगा।
संस्थानों की श्रेणी के अनुसार इस बार निजी विश्वविद्यालयों की संख्या 126 से घटकर 103 रह गई है। केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों की संख्या में भी एक एक की कमी आई है, जबकि डीम्ड और अन्य सरकारी संस्थानों की संख्या में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img