Friday, September 26, 2025

Related Posts

Customs Department विभाग ने तस्करी का चायनीज लहसून ट्रक समेत किया जब्त

भारत-नेपाल सीमा के नजदीक अवैध रूप से तस्करी कर लाए जा रहे चाइनीज लहसून को ट्रक सहित Customs Department मुख्यालय पटना के अधिकारियों ने किया जब्त

मधुबनी: सीमा शुल्क के गुप्त सूचना के आधार पर चायनीज लहसून लदा एक ट्रक जब्त किया है। सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने यह कार्रवाई मधुबनी के अरेर थाना क्षेत्र में भारत नेपाल सीमा के समीप की। दरअसल सीमा शुल्क निवारण मुख्यालय पटना को सूचना मिली थी कि नेपाल से बिहार के सीमावर्ती इलाकों के रास्ते चायनीज लहसून की एक खेप मधुबनी के रास्ते दिल्ली ले जाई जा रही है।

गुप्त सूचना के आधार पर सीमा शुल्क के अधिकारियों ने ट्रक को चायनीज लहसून के साथ स्थानीय पुलिस के सहयोग से जब्त कर लिया। सीमा शुल्क विभाग की टीम ने ट्रक से करीब 9744 किलो लहसून जब्त किया है। जब्त लहसून की कीमत करीब 40 लाख रूपये आंकी जा रही है। कार्रवाई के बाद सीमा शुल्क की टीम तस्करी गिरोह की छानबीन कर रही है।

आयुक्त ने बताया कि तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा और भी अधिक प्रबलता से इसका कार्यान्वयन किया जाएगा एवं इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्‍त अन्य विभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं और सूचना देने वाले का भी सीमा शुल्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस तस्कर निरोधक काम में भविष्य में भी बेहतर समन्वय और सहयोग अपेक्षित है ताकि ऐसी गैर कानूनी गतिविधि पर पूर्णविराम लग सके।

इस सम्बन्ध में आयुक्त ने यह भी बताया कि तस्करी विरोधी अभियान में सहयोग करने वाले विभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं के अधिकारीयों एवं सूचना देने वाले व्यक्तियों को सीमा शुल्क अधिनियम के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि देने का भी प्रावधान है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- झारखंड में BJP से अलग होंगे नीतीश या सरयू राय को लाएंगे साथ? तस्वीर ने बढ़ा दी…

Customs Department Customs Department Customs Department Customs Department

Customs Department Customs Department

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe