धर्मशाला बुक करने के नाम पर साइबर अपराधियों ने निकाले 56,890 रुपये

रांची. साई अस्पताल के पीछे इंदुप्रभा अपार्टमेंट निवासी व्यवसायी संजय कुमार के अकाउंट से साइबर अपराधियों ने पांच बार में 56,890 रुपये निकाल लिये. मामले में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है.

घटना 26 दिसंबर की है. व्यवसायी को अपने परिवार के साथ घूमने के लिए वृंदावन व मथुरा जाना था. इसके लिए उन्होंने इंटरनेट से वहां की धर्मशाला का नंबर निकाला और उसमें फोन कर धर्मशाला बुक कराने का प्रयास किया था.

पांच हजार की लालच में खुलवाये चार खाते पुंदाग ओपी की पुलिस ने साइबर अपराधियों द्वारा जिस व्यक्ति के एकाउंट में रुपये ट्रांसफर होते थे, उसे गिरफ्तार किया है.

वह पुंदाग निवासी असलम अंसारी है. उसके चार खातों में 32 हजार रुपये मिले है. उसे हर ट्रांजेक्शन पर पांच हजार रुपये मिलते थे. पुलिस को उसने बताया है कि रांची के पांच साइबर अपराधी करण कुमार, राहुल उर्फ बिट्टू, बादल सिंह, अमित कुमार व गोलू कुमार ठगी के पैसे उसके खाते में डलवाते थे.

उनलोगों ने एचडीएफसी में दो व एसबीआइ में दो एकाउंट खुलवाया था. पुलिस ने उक्त पांचों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.

Share with family and friends: