एयरटेल पेमेंट बैंक का कर्मी बन लोगों से ठगी, साईबर अपराधी सलाखों के पीछे

गिरिडीहः गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। इस बार पुलिस ने छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन साइबर अपराधियों को बेंगाबाद थाना क्षेत्र अलग-अलग इलाकों में छापामारी कर गिरफ्तार किया है।

फर्जी सिम का प्रयोग कर ठगी

बताया जाता है कि एसपी दीपक कुमार शर्मा को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ साइबर अपराधी फर्जी सिम का प्रयोग कर आम लोगों से ठगी कर रहे हैं।

इसी सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी, साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, श्याम बाबू राठौर, गौरव कुमार, संजय मुखियार, गजेंद्र कुमार, साकेत वर्मा, सौरभ सुमन, जितेंद्र नाथ महतो, हवलदार सुरेश यादव के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार साइबर अपराधियों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चितमाडीह का फिरोज अंसारी, जामताड़ा जिले के नारायणपुर डाभाकेंड का अनिल कुमार मंडल, मुफ्फसील थाना क्षेत्र के गपेय का बबलू कुमार, जमुआ थाना क्षेत्र के चुंगलो का आशीष मंडल, हजारीबाग के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के बारवा का रहने वाला बंटी कुमार व अंकित कुमार शामिल है।

11 मोबाईल सहित कई सामान बरामद

वहीं गिरफ्तार इन अपराधियों के पास से पुलिस ने 11 मोबाइल, 15 सिम कार्ड, 4 एटीएम कार्ड, 3 बैंक पासबुक, 3 पैन कार्ड और 2 आधार कार्ड बरामद किया है। गिरफ्तार सभी अपराधी एयरटेल पेमेंट बैंक के कर्मी बनकर लोगों को झांसे में लेकर उनसे ओटीपी और पासवर्ड प्राप्त करते थे और लोगों के खाते से पैसे की ठगी करते थे।

साईबर अपराधी 2 22Scope News

ये भी पढ़ें- 80 पाउंड का केक काट शिबू सोरेन ने मनाया 80वां जन्मदिन 

इसके अलावा ये सभी अपराधी लोगों स्कोका एप के माध्यम से लोगों को अपने जाल में फंसाकर पैसे की ठगी करते थे.
वहीं इन साइबर अपराधियों के द्वारा आम लोगों को अश्लील वीडियो भेजकर रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेलिंग करते हुए पैसे की ठगी करते थे.

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img