Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

डगरा के बैगन है बाबूलाल इरफान अंसारी

Patnaडगरा के बैगन है बाबूलाल मरांडी- खनन सचिव पूजा सिंघल का आवास और उनके करीबन 20 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी को

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने सरकार को अस्थिर करने की कोशिश बतलाया है.

इरफान अंसारी ने कहा है कि भाजपा ईडी का दुरुपयोग कर सरकार को अस्थिर करने पर तुली हुई है.

उसकी कोशिश किसी भी कीमत पर सत्ता पाने की है,

लेकिन महागठबंधन भाजपा की इस मंशा को पूरा नहीं होने देगी.

कभी इधर कभी उधर लुढ़कना उनकी फितरत-

चुनाव आयोग के द्वारा भेजी गयी नोटिस की चर्चा करते हुए इरफान अंसारी ने कहा कि इसका जवाब भेज दिया जाएगा.

लेकिन इस मुद्दे पर चुनाव आयोग की मंशा ही साफ नहीं है.

चुनाव आयोग का काम चुनाव करवाना है, लेकिन वह अब भाजपा के दबाव में काम कर रही है.

पिछले कुछ दिनों से भाजपा नेरेटिव सेट करने की कोशिश कर रही है. लेकिन कानून अपना काम करेगी.

निर्वाचन आयोग के मामले में भी कानून अपना काम करेगी.

भाजपा चुनाव आयोग के बहाने सत्ता पाने के सपना देखना छोड़ दे. उसे मुद्दे की बात करनी चाहिए.

  लेकिन उसकी कोशिश इन मुद्दों को उठाकर देश में बढ़ती महंगाई से ध्यान भटकाने की है.

पूरे मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की चर्चा करते हुए इरफान अंसारी  ने कहा कि उन्हे किसी भी हालत में छत्तीसगढ़ जाना ही होगा.

लोक कल्याणकारी कार्यो से ध्यान भटकाने की कोशिश-सुदिव्य कुमार सोनू  

जबकि इस मसले पर झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि भाजपा की कोशिश सरकार को विचलित करने की है,

ताकि यह अपने लोक कल्याणकारी कार्यों से भटक जाए.

बाबूलाल मरांडी पर तंज कसते हुए सुदिव्य सानू ने कहा कि बाबूलाल मरांडी डगरा के बैगन है,

उनकी स्थिति बिन पेंदी के लोटा जैसी है.

 यही कारण है कि जिस भाजपा ने उन्हे हटाया था, आज उसी के गोद में बैठे हुए है.

https://22scope.com/bihar/halt-e-bihar/

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe