दिनदहाड़े सोना-चांदी की दुकान में लूट का असफल प्रयास, विरोध करने पर किया फायर

दानापुर : दानापुर थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बीते 31 जनवरी को दानापुर थाना अंतर्गत जीवा शोरूम में लगभग 40 लाख की हुई थी डकैती उसके बाद फिर बेखौफ अपराधियों ने फिर दानापुर थाना अंतर्गत खगड़ी रोड स्थित एक सोना-चांदी की दुकान को निशाना बनाया। लूटपाट के दौरान जब दुकानदार ने विरोध किया तो अपराधियों से उसकी झड़प हो गई। शोर-शराबा सुनकर आसपास के दुकानदार भी मौके पर पहुंच गए और अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की। बचने के प्रयास में अपराधियों ने सड़क पर फायरिंग कर दी। किस्मत अच्छी रही की गोली जमीन पर लगी वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने जांच की शुरू, खंगाला जा रहा है CCTV फुटेज

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। दानापुर थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक बाइक से दो अपराधी आए थे और हाथ में पिस्टल लिए हुए थे। एक दुकान के अंदर जाकर पहले वह अंगूठी दिखाने को काफिर उसके बाद हल्ला होने पर वह बाहर निकल गया। इसके आई बाद हमने पकड़ने की कोशिश की तो हम पहचान लेवा हमला करते हुए बाइक पर सवार होकर तकिया प्रमुख सुर की ओर भाग गए।

यह भी पढ़े : साइबर फ्रॉ से बचाव के लिए कैंपेन चला रही बिहार पुलिस, बिग-बी ने भी कहा- बी-अलर्ट

यह भी देखें :

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img