पटना : एक तरफ बिहार बाढ़ का प्रकोप झेल रहा है और लोग रतजगा कर दिन काट रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बच्चे बाढ़ के पानी में खतरनाक स्टंट अंजाम देते दिख रहे हैं। मगर अफसोस की बात यह है कि ना तो स्थानीय प्रशासन और न बच्चों के परिजन ही उन्हें रोक पा रहे हैं।
बाढ़ बिहार के लिये अभिशाप है, लेकिन इसके बावजूद लोग बाढ़ के पानी का आनंद लेते दिख जायेंगे। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से पूरा बिहार बाढ़ की विभिषिका झेलने को मजबूर है।
बाढ़ बख्तियारपुर के इलाकों में कुछ बच्चे और युवा गंगा में करतब दिखाते कूदते दिख रहे हैं। जबकि आये दिन कहीं न कहीं से बच्चों के पानी में डूबने की खबरें रोजाना आ रहीं हैं। प्रशासन के साथ-साथ परिजन भी उन्हें रोकने का प्रयास कर रहे, मगर स्टंटबाज मानने को तैयार नहीं हैं।
कुछ ऐसा ही आलम मुंगेर में भी देखने को मिला, जहां बच्चे बिजली के पोल पर चढ़कर नंगे तारों पर झूलते हुए पानी में कूदते खतरनाक स्टंट को अंजाम दे रहे हैं। इसे बारे स्थानीय लोगों से पूछे जाने वो भी बेफिक्र हो कर कहते दिखे कि जब पोल और तार में बिजली है ही नही ंतो बच्चे क्यों नहीं मस्ती करेंगे।
बिहार के कई इलाके बाढ़ के पानी में बुरी तरह डुबे हैं। ऐसे में बच्चों का इस कदर खतरनाक स्टंट करना मुसीबत का सबब भी बन सकता है। ऐसे में जरूरत इस बात की है कि उन्हें जागरूक किया जाय, ताकि हादसों से बचा जा सके।