दरभंगा: बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. विभागीय पदाधिकारियों ने शौचालय बंदोबस्ती के मामले में लाखों रूपए के गड़बड़ी के मामले में मेयर सहित कई पार्षदों पर कार्रवाई की. पूर्व पार्षद प्रदीप गुप्ता सहित कई अन्य पार्षदों ने विभाग में शौचालय बंदोबस्ती के मामले में गड़बड़ी संबंधी शिकायत दर्ज करायी थी. जिसके आधार पर विभागीय पदाधिकारियों ने जांच की. जांचोपरांत मामले को सही पाते हुए दरभंगा की मेयर वैजयंती खेड़िया, डिप्टी मेयर बॉबी खान को तत्काल पदमुक्त किया है. इसके अलावे सात पार्षदों पर की कार्रवाई की गयी. विभागीय जांच के दौरान नौ शौचालय के मामले में कुल 27 लाख रूपए के अनियमितता का मामला उजागर हुआ है. जिसके बाद विभाग के पदाधिकारियों ने मेयर, डिप्टी मेयर सहित कई वार्ड पार्षदों के विरूद् कार्रवाई की है.
मामले के आलोक में कार्रवाई के उपरांत नगर निगम दरभंगा के नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-19 में प्रस्तावित योजना के तहत कुल नौ शौचालयों का बंदोबस्ती किया जाना था. जिसमें दरभंगा के महापौर, उप महापौर सहित संबंधित समिति के लोगों के विरूद्ध विभाग को शिकायत प्राप्त हुई थी. जिसके आलोक में विभागीय आदेश के बाद कार्रवाई करते हुए महापौर, उप महापौर सहित संबंधित समिति के सदस्यों को पदमुक्त कर दिया गया है. फिलहाल महापौर और उप महापौर का पद रिक्त है. राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जा सकेगी.