गिरिडीह में स्टील फैक्ट्री में कार्य कर रहे मजदूर का मिला शव, परिजनों ने किया हंगामा

गिरिडीह

गिरिडीह : औद्योगिक क्षेत्र में स्टील फैक्ट्री में कार्य कर रहे मजदूर भीम भुईया का शव नाले के पास मिला। इसके बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने देर रात फैक्ट्री गेट पर जमकर हंगामा किया और प्रबंधन से इस मामले में सफाई और मुआवजा देने की मांग की।

गिरिडीह में स्टील फैक्ट्री के मजदूर का मिला शव

वहीं इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग पुलिस प्रशासन से की गयी है। परिजनों का यह आरोप है कि भीम फैक्ट्री में रह रहा था और काम कर रहा था। उनका आरोप है कि शुक्रवार को किसी दुर्घटना में उसकी मौत हो गई या फिर फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा उसकी हत्या कर दी गई है।

नमन नवनीत की रिपोर्ट

Share with family and friends: