Tuesday, August 5, 2025

Related Posts

दोस्त से मिलने निकले व्यक्ति का मिला शव, पत्नी ने कहा….

पूर्वी चंपारण: पूर्वी चंपारण में अपने दोस्त से मिलने निकले एक व्यक्ति का शव बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मृतक के परिजनों ने दोस्तों पर ही हत्या का आरोप लगाया है। वहीं शव बरामद होने की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना पूर्वी चंपारण के पिपरा थाना क्षेत्र के बेदीबन मधुबन सिरसा टोला वार्ड संख्या 11 की है। मृतक की पहचान स्थानीय 45 वर्षीय शिवपूजन दास के रूप में की गई।

मृतक की पत्नी सुजाता देवी ने बताया कि कल दिन में 12 बजे घर से खाना खाने के बाद कह कर निकला था कि वह दोस्त धुरूप महतो के पास जा रहा है। फिर वह लौट कर नहीं आया। 3 बजे के आसपास जब पत्नी ने फोन किया तो मोबाइल बंद था जिसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। अगले दिन ग्रामीणों ने सिसवानी में एक शव देखा जिसकी पहचान शिवपूजन के रूप में की गई।

यह भी पढ़ें – शराब तस्करों के हमले में ASI जख्मी, छापेमारी के लिए पहुंची थी पुलिस…

घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मर्तिक टेंपो चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। पिपरा थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। हत्यारे की पहचान की जा रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   विभिन्न संगठनों ने मनाया मंत्री प्रेम कुमार का जन्मदिन, कहा…

मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe