नवादा : नवादा में एक युवक का शव पेड़ से झूलता हुआ मिला। हिसुआ पुलिस ने बरामद किया है। जिसके बाद पुलिस शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद परिवारजनों में कोहराम मच गया। वहीं इलाके के घटना की सूचना के बाद सनसनी फैल गया। मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।
यह घटना जिले के हिसुआ थानान्तर्गत पचाढा पंचायत अंतर्गत शिवनारायण बिगहा के बेलदारी टोली ग्राम की है। जहां घुरिहार व बलुआ बघार के आहर के समीप शीशम के एक पेड़ से 25 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया किया है। मृतक का शव सफेद रंग के कपड़े से फांसी का फंदा बनाकर लटका हुआ था। मृतक यह हत्या है यह आत्महत्या पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। इस शव क़ो देखकर स्थानीय लोग तरह-तरह के चर्चाएं कर रहे हैं। कोई इसे हत्या कर पेड़ से टांग देने की बात कर रहे हैं, तो कोई आत्महत्या की बात कह रहे हैं। कोई पारिवारिक कलह से आत्महत्या तो कोई प्यार -मोहब्बत की बात कर आत्महत्या करने की बात कर रहे हैं। कुल मिलाकर मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।
दो दिन पूर्व बाहर से गांव आया था मृतक
मृतक के पिता नंदकिशोर चौहान ने बताता कि मृतक छोटू कुमार मेरा बेटा है। दो दिन पूर्व बाहर से गांव आया था। शाम को घर में हीं था, लेकिन रात क़ो कैसे बाहर गया पता नहीं चला। रात्रि में काफी खोजबीन किया लेकिन पता नहीं चला और सुबह में फांसी से लटका शव होने का पता चला। हिसुआ थाना अपर थानाध्यक्ष हिमांशु पप्पू ने बताया कि गांव वालों द्वारा फोन से सूचना मिली थी कि घुरिहर व बलुआ बघार के आहर के समीप एक शीशम के पेड़ से युवक का शव फांसी के फंदे से पड़ा है।
सूचना के बाद हिसुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा है। मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है, प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं परिजनों के आवेदन के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी। बहरहाल, कानूनी प्रक्रिया पूरी किया जा रहा है।
अनिल शर्मा की रिपोर्ट