पटना सिटी : पटना सिटी क्षेत्र के आलमगंज थाना अंतर्गत गायघाट के पुराना मंदिर के पीछे एक युवक का गर्दन कटा हुआ पेट फाड़ हुआ एक लाश बरामद हुआ है। युवक के गर्दन और पेट पर बार कर उसकी हत्या कर दी गई है। वहां कुछ लोगों का कहना है कि यह सुबह या रात की घटना हो सकती है। लोगों ने प्रशासन को सूचना दिया। प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है।
बता दें कि अभी तक इस युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पटना सिटी में अपराध की घटनाएं नहीं घट रही है। अब यह देखना यह है कि यह किसकी लाश है। जांच के बाद पता चलेगा कि मामला क्या है। पटना सिटी में अपराध पर प्रशासन की अंकुश नहीं लगा पा रही है। प्रशासन लाख दावा कर ले लेकिन पटना सिटी के हर एक जगह अपराधियों के हौसले बुलंद है।
उमेश चौबे की रिपोर्ट