जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर लाया गया विस में दी श्रद्धांजलि

रांची : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर आज सुबह 7 बजे रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट लाया गया. एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन सहित बीजेपी सांसद संजय सेठ और कई दिग्गज मौजूद रहे, यहाँ से पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए विधानसभा ले जाया गया.

यहाँ राजकीय सम्मान के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी गई, विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, चंपई सोरेन, आलमगीर आलम, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक सरयू राय, विनोद सिंह, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, विधायक अनूप सिंह समेत कई विधायक और नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

14 मार्च को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी

आपको बता दें कि 14 मार्च को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. जिस कारण उन्हें रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि बाद में सीएम सोरेन की सलाह पर उन्हें तत्काल एयरलिफ्ट करके चेन्नई ले जाया गया था.

चेन्नई के बड़े अस्पताल में डॉक्टर्स की निगरानी में उनका इलाज चल रहा था. लेकिन गुरुवार सुबह उनका निधन हो गया. शिक्षा मंत्री के निधन की खबर से झारखंड के राजनीति गलियारों में शोक की लहर है.

झारखंड विधानसभा से जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर हरमू स्थित झामुमो के केंद्रीय कार्यालय में अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि लाया गया. इसके बाद पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव बोकारो के चंद्रपुरा प्रखंड स्थित भंडारीदह गांव ले जाया जा रहा है वहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा।

Share with family and friends: