Tuesday, September 30, 2025

Related Posts

जंगल में एक ही फंदे पर पेड़ पर लटकता मिला प्रेमी युगल का शव

पेड़ पर लटकता मिला प्रेमी युगल का शव

vlcsnap 2022 02 24 17h17m32s692 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates
एक ही फंदे से लटकता मिला प्रेमी युगल का शव

Giridih-जंगल में एक ही फंदे पर पेड़ पर लटकता मिला प्रेमी युगल का शव- बेंगाबाद थाना क्षेत्र का मोती

लेदा-मोहनपुर के जंगल में दो नाबालिग का शव एक ही फंदे से पेड़ पर  लटकता मिला,

बताया जा रहा है कि दोनों बुधवार से ही अपने अपने घर से लापता थें.

काफी खोजबीन करने के बाद लड़की के पिता ने गुरुवार को बेंगाबाद थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करवायी थी.

इस बीच जंगल में चरवाहों ने दोनों प्रेमी युगल का शव पेड़ से लटकता हुआ देखा.

आनन फानन में इसकी खबर घरवालों को दी गयी.

ग्रामीण इसे प्रेम प्रंसग का मामला बता रहे हैं, दोनों के परिजनों द्वारा इस प्रेम का  विरोध किया जा रहा था,

जिसके बाद दोनों प्रेमी युगल जोड़ियों ने आत्म हत्या करने की ठानी.

पेड़ पर शव झूलते रहने की खबर मिलते ही प्रशिक्षु आईएएस पीयूष सिन्हा और एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह

और बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन कर रहे हैं.

पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बचने का प्रयास कर रही है. लेकिन सभी बिन्दुओं

को ध्यान में रख कर मामला की जांच करने का आश्वासन दे रही है.

इन्हे भी देंखे-

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe