धनबाद में झाड़ी में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

धनबाद

धनबाद. बरवाअड्डा थाना इलाके के बड़ाजमुआ की झाड़ी में युवक का शव मिला है। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। मृतक की पहचान गोविन्दपुर थाना इलाके के रंगडीह निवासी अमर भारती के रूप में हुई।

धनबाद में झाड़ी में मिला युवक का शव

बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही उसकी गुमसुदगी का मामला थाने में दर्ज हुआ था। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में उसकी हत्या की आशंका है। बताया जा रहा है कि मौत से पूर्व सोशल मीडिया पर कुछ बातें लिखी थी।

वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुट गयी है। पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि उसकी मौत कैसे हुई।

राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट

Share with family and friends: