Patna में लावारिस हालत में मिला युवक का शव, पुलिस ने पत्नी को लिया हिरासत में…

0
30
Patna
Patna में लावारिस हालत में मिला युवक का शव, पुलिस ने पत्नी को लिया हिरासत में...

पटना: राजधानी Patna से सटे पालीगंज में एक व्यक्ति का शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना पर एक तरफ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तो दूसरी तरफ मामले में पूछताछ के लिए मृतक की पत्नी को थाना ले आई। बताया जा रहा है कि Patna के पालीगंज नगर बाजार से कुछ ही दुरी पर एक व्यक्ति का शव लावारिस हालत में पड़ा था। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें – Patna में दो पक्षों के बीच भिड़ंत में चली गोली, एक महिला हुई जख्मी

मृतक की पहचान अरवल जिला के परियारी पाचू विगहा थानांतर्गत किंजर निवासी अखिलेश कुमार के रूप में की गई। मामले में मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा और बहू बच्चे की पढाई को लेकर यहां किराये के मकान में रहते थे। उन्हें अचानक सूचना मिली की उनके बेटे की मौत हो गई है। वहीं दूसरी तरफ मृतक के पड़ोसियों की मानें तो दोनों पति पत्नी में पिछले कुछ दिनों से झगड़ा हो रहा था। फ़िलहाल घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर छानबीन में जुट गई है।

यह भी पढ़ें – Siwan: ‘सजनवा हमर, सखी रंगदार मिलल’, पुलिस की गाड़ी में बनाया रील अब हुआ वायरल

मामले में डीएसपी 1 प्रीतम कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मठ रोड में एक युवक का शव कचड़े में फेंका हुआ है। शव को देख कर प्रतीत हो रहा है कि फांसी लगने से उसकी मौत हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए Patna एम्स भेज दिया है। इसके साथ ही डीएसपी ने बताया कि मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पायेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   होली में Patna पुलिस मान गई बुरा, कांस्टेबल हुआ लाइन हाजिर तो तेज प्रताप पर…

पटना से अवनीश कुमार की रिपोर्ट