पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना के बाढ़ से है जहां बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के करनौती रेलवे ट्रैक के समीप एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। युवक की हत्या गोली मार कर की गई है। मृतक की पहचान बख्तियारपुर के अंबेडकर नगर निवासी मोहित कुमार के रूप में की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं परिजनों ने बताया कि कल सुबह में कुछ लड़के उसे घर पर बुलाने के लिए आए थे। घर से वह चला गया और फिर लौट कर घर नहीं आया। आज उसका शव बरामद हुआ है। मामले में पुलिस ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अपराधियों की पहचान कर जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Bhagalpur से अगले 5-6 महीने में उड़ने लगेगा हवाई जहाज, मंत्री ने किया वादा
पटना से विकास की रिपोर्ट
Bakhtiyarpur
Bakhtiyarpur
Highlights