Saturday, September 6, 2025

Related Posts

जमशेदपुर में फिर जानलेवा हमला, अपराधियों के हौसले बुलंद

जमशेदपुर: जमशेदपुर के कीताडीह के ग्वाला पट्टी LBSM College Road स्थित अरूण स्टोर के सामने 8- 10 की संख्या में अपराधियों ने 22वर्षीय विद्यार्थी आशीष भगत को सीने में गोली मार दी।

आनन फानन में आशीष को दोस्तो ने घायल अवस्था में TMH लाया । बेहोशी के हालात में आशीष को CCU में एडमिट किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावरों में राहुल यादव उर्फ छोटू, रंजन सिंह और सूरज दास शामिल थे।

हमलावर पैदल आए थे और घटना को अंजाम देकर पैदल भी भाग गए।

आशीष भगत के दोस्त नीरज यादव ने बताया कि दिनांक 9 जुलाई को अनूप सिंह द्वारा गुरु पूर्णिमा साईं पालकी कार्यक्रम में शामिल  उनके एक अन्य  दोस्त पृथ्वी चौबे का विवाद अनूप सिंह से हो गया था। दोस्तो ने मिलकर विवाद को शांत कराया था। आशीष भगत भी मामला शांत कराने वालों में थे।

इसी दौरान अनूप सिंह के भाई राजू सिंह और काजू सिंह ने धमकी दी थी कि आशीष कल का सूरज नहीं देख पाएगा।

और 11 तारीख को आशीष पर जानलेवा हमला हो जाता है।

आशीष जिंदगी और मौत से जूझ रहे है।

इस हफ्ते जमशेदपुर शहर की ये तीसरी घटना है।

मंगलवार रात को बिष्टुपुर स्थित पटियाला बार के पीछे रितेश सिंह पर जानलेवा हमला । रितेश सिंह अभी भी CCU में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे है, उनकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है।

इस मामले में बिष्टुपुर पुलिस की भूमिका बेहद सराहनीय रही और 24 घंटे के अंदर पुलिस ने घटना में सम्मिलित 3 लोगों को हिरासत में ले ली। FIR दर्ज कर तीनों तो कोर्ट में पेश कर कोर्ट के आदेश पर घाघरीह जेल भेज दिया ।

दूसरा मामला 10 जुलाई रात 8.30 बजे का है। बिष्टुपुर DM Madan School के सामने चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव के प्रतिनिधि गुड्डू सिंह पर जान लेवा हमला।

और 11 तारीख को ये तीसरी घटना से शहर में भय का माहौल है।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe