गोड्डा : भाजपा विधायक अमित मंडल पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है. इस हमले में विधायक अमित मंडल को चोट लगी है. हालांकि इस पूरे मामले पर अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
वही घटनास्थल पर भागलपुर एसपी सहित थाने की पुलिस भी पहुंची है, और इस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि भाजपा विधायक अमित मंडल भागलपुर आवास पर गए हुए हैं. इसी दौरान उन पर जानलेवा हमला हुआ. फिलहाल इस पूरे मामले पर अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
भाजपा विधायक बिरंची नारायण बने आन्दोलनकारियों के गुस्से के शिकार