Nalanda- छापेमारी करने गयी पुलिस पर हमला- बिहार थाना क्षेत्र के पतूआना रेलवे लाइन के समीप शराब की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों की ओर से जबरदस्त रोड़ेबाजी की गयी. इस रोड़ेबाजी में एक पुलिस कर्मी घायल हो गया. घायल पुलिस कर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद बिम्स रेफर कर दिया गया है.
जख्मी सिपाही के सहकर्मियों ने बताया कि पुलिस की टीम शराब की सूचना पर पदुआना के पास छापेमारी करने गए थे. अचानक दूसरी ओर से बदमाशों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस कर्मियों को पीछे हटना पड़ा.
बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, बाबजूद इसके बिहार के अलग अलग हिस्सों से जहरीली शराब से मौत की खबरें आते रहती है, अभी ताजा मामला नालंदा और सासाराम जिले की है. जहां से कई मौत की खबरे आयी है. उसके बाद पूरे राज्य में पुलिस कर्मियों को शराब की सूचना पर छापेमारी करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. लेकिन कई स्थानों पर पुलिस को लोगों के प्रतिरोध का भी सामना करना पड़ता है. कई स्थानों पर पुलिस कर्मियों को घायल भी होना पड़ा है, लोगों की भीड़ को देखकर पीछे हटना पड़ा है.
रिपोर्ट-रजनीश