सुपौल: भारत सरकार के पूर्व रेल मंत्री स्व ललित नारायण मिश्रा की पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव सुपौल जिला के बलुआ बाजार में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित की गई। समारोह में बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू भी पहुंचे थे। कार्यक्रम में लोगों ने पूर्व रेल मंत्री स्व ललित नारायण मिश्रा को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में देश के रेल मंत्री की हत्या हो गई लेकिन कांग्रेस की सरकार आज तक हत्या का खुलासा नहीं कर सकी है। उन्होंने कहा कि पूर्व रेल मंत्री स्व ललित नारायण मिश्रा को पहले ही अहसास हो गया था कि उनकी हत्या होने वाली है इसलिए उन्होंने समस्तीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था ‘मैं रहूं या न रहूं, बिहार बढ़ कर रहेगा।’ समारोह में जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद थे।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Munger में जनजातीय कला उत्थान महोत्सव आयोजित, कलाकारों ने पेश किये…
सुपौल से अजय सिंह की रिपोर्ट
Ex Rail Minister Ex Rail Minister
Ex Rail Minister