लोहा चोरी के आरोप में जेल भेजा गया 21 वर्षीय सुमित तुरी की मौत

Dhanbad- लोहा चोरी के आरोप में धनबाद जेल में बंद लकड़का निवासी 21 वर्षीय सुमित तुरी की इलाज के दौरान मौत हो गई.  आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने कतरास थाना चौक पर जमकर हंगामा हुआ.

परिजनों का आरोप है कि सुमित तुरी को कतरास पुलिस ने एक महीने पहले कस्टडी में लेकर चार दिनों तक मारपीट किया. इस मारपीट में उसे अंदरुनी चोटें आई. पांचवें दिन बीमार अवस्था में उसे जेल भेज दिया गया. जेल में उसकी तबीयत बिगड़ी गई

मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने कतरास थाना चौक पर जमकर हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध पर कानूनी कार्रवाई की मांग करने लगे. हालात बिगड़ता देख कई थानों से पुलिस बल बुलाया गया. बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू भी मौके पर तैनात रही.

इस बीच कई बार पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नोंक-झोंक होती रही. अचानक प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया.  पुलिस को भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिसिया की कार्रवाई से प्रदर्शनकारियों के बीच अफरातफरी मच गई. पुलिस ने किसी तरह सड़क जाम को हटवाया.

सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप से प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच वार्ता भी हुई. डीएसपी ने आश्वासन दिया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, ताकि मौत के कारणों  की जानकारी मिल सके.  यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उस पुलिसकर्मी पर  कार्रवाई की जाएगी.

 

 

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *