लालू यादव की स्थिति बिगड़ी, दिल्ली एम्स रेफर
Ranchi- खराब सेहत और क्रिएटनीन लेवल को देखते मेडिकल बोर्ड ने लालू यादव और आर. के. राणा को बेहतर इलाज के लिए एम्स भेजने का फैसला किया है. लालू यादव का क्रिएटनीन लेवल 4.1 से बढ़कर 4.6 हो गया है.
रिम्स निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद ने कहा है कि उनकी स्थिति दिन प्रति दिन खराब हो रही है, क्रिएटनीन लेवल बढ़ने का असर उनकी किडनी और हार्ट पर पड़ा है.
बता दें कि इसके पहले भी उन्हे बेहतर इलाज के लिए एम्स दिल्ली भेजा गया था.
एक बार फिर से उन्हे दिल्ली भेजे जाने का निर्णय हुआ है.
लेकिन लालू यादव दिल्ली कब जाएंगे इसका फैसला जेल के अधिकारी द्वारा तय की जाएगी.
डॉ. कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि उन्हे जल्द जल्द एम्स भेज दिया जाय.
इस मामले में रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ हीरेन बीरुआ ने कहा है कि
उन्हे बेहतर इलाज के लिए एम्स, दिल्ली रेफर करने की सलाह दी गयी है.
सारी कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर संबंधित अधिकारियों को सूचना दे दी गयी है.
इन बीमारियों से ग्रसित है राजद सुप्रीमो
राजद सुप्रीमो लालू यादव डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, ह्रदय रोग, किडनी, किडनी में स्टोन, तनाव, थैलीसीमिया, प्रोस्टेट, यूरिक एसिड, ब्रेन से सम्बंधित बीमारी, कमज़ोर इम्युनिटी, दाहिने कंधे की हड्डी में परेशानी, पैर की हड्डी में समस्या, आँख की परेशानी से पीड़ित है.
उनका किडनी फोर्थ स्टेज यानी लास्ट स्टेज में है.
रिपोर्ट- करिश्मा