राजीव कुमार की गिरफ्तारी पर बोले दीपक प्रकाश- हेमंत सरकार के खिलाफ लड़ने वाले हो रहे षड्यंत्र के शिकार

पश्चिम बंगाल और झारखंड सरकार की साठगांठ जगजाहिर

रांची : अधिवक्ता राजीव कुमार की गिरफ्तारी पर दीपक प्रकाश ने कहा कि

हेमंत सरकार के खिलाफ लड़ने वाले षड्यंत्र के शिकार हो रहे हैं.

जो व्यक्ति झारखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठायेगा, लड़ाई लड़ेगा वह हेमंत सरकार के षड्यंत्र का शिकार होगा.

राजीव कुमार ने भ्रष्टाचार के मामले सरकार को कटघरे में किया खड़ा- दीपक

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि

झारखंड उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव कुमार लगातार झारखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार, खनिज की लूट आदि मामलों में कानूनी ढंग से लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने भ्रष्टाचार के मामले में सरकार को न्यायालय में कटघरे में खड़ा किया है.

कोलकाता में गिरफ्तारी राज्य सरकार की गहरी साजिश

उन्होंने कहा कि ऐसे में अधिवक्ता राजीव कुमार की कोलकाता में गिरफ्तारी राज्य सरकार की गहरी साजिश है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इससे स्पष्ट है कि भ्रष्टाचार को दबाने और विरोधियों को झूठे तरीके से फंसाने के मामले में पश्चिम बंगाल और झारखंड की सरकार की साठगांठ जगजाहिर है. उन्होंने कहा कि राजीव कुमार की गिरफ्तारी लोकतंत्र और संविधान की हत्या है.

6 दिनों की पुलिस हिरासत में राजीव कुमार

50 लाख की ठगी के आरोप में गिरफ्तार अधिवक्ता राजीव कुमार को अदालत ने 6 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि रविवार की रात कोलकाता के एम मॉल से उस समय राजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया जब वह खरीदारी कर रहे थे. बंगाल पुलिस ने 50 लाख की ठगी के आरोप में उन्हें गिरफ्तार की है. इन पर केस मैनेज करने के नाम पर पैसे लेने का आरोप है. कल उन्हें कोलकाता के एक मॉल में देखा गया. इस सूचना पर कोलकाता पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर उन्हें पकड़ लिया गया. उनके पास से नकद राशि मिली थी. हालांकि कितनी राशि बरामद हुई थी इसकी पुष्टि कल नहीं की गयी थी.

रिपोर्ट: मदन सिंह

बोधगया में जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाभाश, दो युवती के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + twenty =