Ranchi : नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने विधानसभा अध्यक्ष के न्यायाधीकरण में हुई दल-बदल मामले (Defection case) में सुनवाई के दौरान विधानसभा अध्यक्ष को कहा कि जेपी पटेल द्वारा अबतक कांग्रेस ज्वाइन करने की कोई सूचना नहीं दी गई हैं और ना ही पटेल ने ये बताया है कि उन्होंने कांग्रेस के सिंबल पे लोकसभा चुनाव लड़ा है।
Defection case : न्यायाधीकरण को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है
बाउरी ने मामले में कहा कि न्यायाधीकरण को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। इसलिए उनकी सदस्यता रद्द होनी चाहिए। मौके पर जेपी पटेल के अधिवक्ता ने कहा कि उन्हें कल याचिका की कॉपी दी गई है और जवाब देने का समय भी नहीं दिया गया है।