RJD के सत्ता में रहते डिग्री, नकल और पेपर लीक घोटाले संस्थागत हुए – संतोष सुमन

पटना : सूचना प्रावैधिकी एवं लघु सिंचाई मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने नीट पेपर लीक मामले पर राजद पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस की सरकारों के समय बिहार बोर्ड की परीक्षाओं में सामूहिक नकल, पेपर लीक और डिग्री घोटाले जैसे संगठित अपराध संस्थागत हुए। डॉ. सुमन ने कहा कि नीट पेपर लीक मामले में केंद्र सरकार पर आरोप लगाने से पहले राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।

मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि नीट परीक्षा पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपियों के तार राजद और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से जुड़ रहे हैं। शुरुआत जांच से राजद से जुडे सरगानाओं का चेहरा सामने आने लगा है। डाक्टर सुमन ने कहा कि 2016 में महागठबंधन की सरकार के समय टॉपर घोटाला हुआ था। उस घोटाले का सरगना वैशाली के बिशुन राय कालेज का प्रिंसपल बच्चा राय लालू प्रसाद का करीबी था। बच्चा राय और लालू प्रसाद की तस्वीर वायरल हुई थी। बच्चा राय ने एक छात्रा रूबी राय को बिहार बोर्ड का टॉपर घोषित करा दिया था।

उन्होंने कहा कि राजद के लोग नौकरी घोटाला, पेपर लीक और परीक्षाओं में घोटाले करने में पीएचडी हासिल कर चुके हैं।
डाक्टर सुमन ने कहा कि नीट पेपर लीक मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( एनटीए) में सुधार के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित करने का केंद्र सरकार का फैसला छात्रों में विश्वास जगाने वाला कदम है।

यह भी पढ़े : मंत्री संतोष सुमन का हमला, कहा- ज्यादा विचलित हो रहे हैं लालू-तेजस्वी

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img