Delhi Blast: NIA की बड़ी कार्रवाई, उमर के दोस्त अमीर राशिद को लिया हिरासत में

Delhi Blast: 10 नवंबर को दिल्ली के साल किले के पास हुए आयतनी हमले बाद जांच में जुटी हुई NIA की टीम ने कई सारे बड़े खुलासे किए हैं. वहीं इस घटने से जुड़े हुए लोगों को जांच अजेंसी की टीम चिन्हित करके अपनी हिरासत में ले रही है. वहीं इस बीच खबर सामने आई है कि जांच एजेंसी ने उमर के दोस्त अमीर राशिद को अपनी हिरासत में लिया है. इसकी गिरफ़्तारी दिल्ली से ही की गई है. जांच में यह सामने आया था कि इस घातक हमले में उपयोग में लाई गई कार अमीर राशिद की थी. जिसे देखते हुए जांच एजेंसी अमीर राशिद की तलाश में जुटी हुई थी. अब उनकी यह खोज पूरी हो गई है. जांच टीम ने अमीर राशिद को अपनी हिरासत में ले लिया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, जांच में यह भी सामने आया है कि अमीर दिल्ली कार खरीदने और सुसाइड बॉम्बर को सपोर्ट करने आया था. जांच में इस बात की भी पुष्टि हुई है कि कार ब्लास्ट में मरने वाला व्यक्ति उमर उन नबी ही था. बता दें, अमीर कश्मीर के संबूरा, पंपोर का रहने वाला है. दिल्ली ब्लास्ट का साजिश भी अमीर ने उमर के साथ मिलकर की थी. अमीर कुछ महीने पहले ही दिल्ली आया था ताकि दिल्ली में वह कार खरीद सके. उनका प्लान सही तरीके से चल रहा था. कार खरीदने के बाद उस कार ने उन लोगों ने IED लगाकर इस वारदात को अंजाम दिया.

Asia Cup Rising Stars 2025: आज खेला जाएगा IND vs PAK मैच, जानें कहां फ्री में देख सकते हैं सभी मुकाबले

Delhi Blast: NIA कर रही है 73 गवाहों से पूछताछ

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस मामले को लेकर जांच काफी तेजी से चल रही है. जांच एजेंसी NIA लगातार संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. अब तक NIA ने 73 गवाहों से पूछताछ कर चुकी है. इसमें घायलों के बयान भी दर्ज किए गए हैं. जांच अब तक कई देशों और राज्यों तक फैल रही है. जांच टीम बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश करने और हमले के मास्टरमाइंड की तलाश में कई राज्यों में छापेमारी कर रही है. इस केस में कई अंतरराज्यीय नेटवर्क और विदेशी कनेक्शन भी मिले हैं. अभी टीम कई सारी मुद्दों पर जांच कर रही है. प्याज के छिलकों की तरह परत-दर-परत सभी मामलों को जांच टीम खोल रही है.

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img