Delhi Blast: सोमवार शाम को दिल्ली में हुए धमाके के बाद से पूरा देश हाई अलर्ट पर चला गया है. पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ये धमाका हुंडई की i20 कार में हुई थी. जिसके बाद से पुलिस और देश की एजेंसियां इसके पीछे की पूरी जानकारी को खोजने में लगी हुई है. इस बीच अब एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में ब्लास्ट होने वाली कार का प्रदूषण जांच की जा रही है.
इस दौरान कार में तीन लोग सवार है. बता दें, यह सीसीटीवी फुटेज 29 अक्टूबर 2025 के शाम 4:20 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार, इसी दिन ये कार आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर मोहम्मद को बेची गई थी. यह गाड़ी हरियाणा की है. जिसकी 29 अक्टूबर 2025 को PUC बूथ में प्रदूषण जांच की जा रही थी.
Delhi Blast: तीन लोग थे कार में सवार
PUC बूथ में प्रदूषण जांच करवाते समय इस गाड़ी के पास तीन लोग नजर आ रहे हैं. शर्ट पहने एक व्यक्ति वहां पर मौजूद अधिकारियों से बात करता हुआ नजर आ रहा है. वहीं दो और व्यक्ति भी वहां मौजूद है, जिसमें से एक व्यक्ति ने ग्रे टी-शर्ट पहनी है. वहीं दूसरे व्यक्ति ने सफेद टी-शर्ट पहनी है. सफेद टी-शर्ट पहने हुए व्यक्ति के पास बैकपैक भी दिख रहा है. संभावना जताई जा रही है कि दोनों व्यक्ति में से एक तारिक मलिक हो सकता है. जो कार की अदला-बदली की जानकारी रखता था. प्रदूषण जांच करवाने के बाद सभी लोग वहां से चले गए.

UP ATS ने पांचवें डॉक्टर परवेज अंसारी के घर पर मारा छापा, जानें क्या हुआ बरामद
Delhi Blast: कार के असली मालिक को पुलिस ने लिया हिरासत में
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने i20 के असली मालिक मोहम्मद सलमान को अपने हिरासत में ले लिया है. पूछताछ में मोहम्मद सलमान ने बताया कि उसने इस कार को मार्च के महीने में ही देवेंद्र नाम के एक व्यक्ति को बेच दिया था. जिसके बाद देवेंद्र ने इसे आमिर राशिद नाम के एक व्यक्ति को बेच दिया था. जिसके बाद आमिर राशिद ने इस कार को उमर मोहम्मद को दे दिया. इस सभी चीजों में तारिक भी शामिल था. सूत्रों ने यह भी जानकारी दी कि इस i20 कार को सात बार बेचा गया था.
Delhi Blast: फरीदाबाद से मिला था 2900 किलो विस्फोटक
इस धमाके से पहले पुलिस को सोमवार की सुबह फरीदाबाद से खतरनाक विस्फोटक केमिकल मिला था. यह विस्फोटक पदार्थ, जम्मू-कश्मीर और फरीदाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई करते हुए और एक डॉक्टर के घर में छापेमारी करते हुए प्राप्त हुई थी. डॉक्टर के घर से पुलिस को 2,900 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ के अलावा हथियार और गोला-बारूद भी प्राप्त हुआ था. वहीं सभी अब इस बात पर संभावना जता रहे है कि कहीं ये धमाका और डॉक्टर के घर से मिले विस्फोटक पदार्थ का कोई कनेक्शन तो नहीं है.
Delhi Blast : पीएम मोदी का सामने आया रिएक्शन, बोले- ‘रातभर एजेंसियों के…’
Highlights

































