Delhi Blast: सोमवार को दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट के बाद से जांच अभियान जारी हैं. मीडिया के प्रमुख सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जांच में एजेंसियों को ये पता चला है कि यह कोई सोची समझी साजिश नहीं थी. बल्कि हड़बड़ी में हुई एक ब्लास्ट है. एजेंसियों को जांच में ये भी पता चला है कि धमाके में इस्तेमाल किया गया IED पूरी तरह से तैयार नहीं था. इसी वजह से धमाका बहुत भयानक नहीं हुआ. बल्कि बेहद सीमित दायरे में ही होकर रह गया.
Delhi Blast: कार के चलने के दौरान हुआ धमाका
एजेंसियों को मिली जानकारी के अनुसार, ये धमाका सोची समझी नहीं थी. बल्कि हड़बड़ी में हुई गड़बड़ी थी. यदि बम पूरी तरह से विकसित होता तो, वहां का नजारा कुछ और ही होता. वहीं अधिकारियों का यह भी मानना है कि ये धमाका कोई योजनाबद्ध तरीके से नहीं की गई है. यह बात इसलिए निकल के सामने आ रही है क्योंकि एजेंसियों को धमाके वाली जगह पर कोई गड्ढा, छर्रे या धातु के टुकड़े नहीं मिले हैं. अधिकारियों का मानना है कि धमाका कार के चलने के दौरान हुआ है. चलते कार में धमाका होने की वजह से इस धमाके का असर फैल गया. जिस वजह से नुकसान कम हुआ.
Bihar Chunav: RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने एक्जिट पोल को बताया गलत, गुस्से से आग बबूला पूरा विपक्ष
Delhi Blast: दबाव में किया धमाका!
प्रमुख सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जांच में यह भी सामने आई है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस और फरीदाबाद पुलिस के द्वारा की गई छापेमारी में मिले विस्फोटक पदार्थ के बाद संदिग्ध घबरा गया और हड़बड़ी में गड़बड़ी कर बैठा. दबाव में आकार संदिग्ध ने इस अविकसित बम को सक्रिय कर दिया. जिससे यह धमाका हुआ है. धमाका हुआ तो है मगर काफी बड़ा नहीं हुआ है.
Delhi Blast: फूल प्लान के साथ नहीं किया गया हमला
सूत्रों का कहना है कि यह धमाका किसी आत्मघाती मिशन जैसा नहीं था. इनका ऐसा कहने के पीछे की वजह यह है कि संदिग्ध ने कार को अधिकांश मिशन की तरह किसी टारगेट से नहीं टकराया, न ही किसी इमारत, बैरिकेड या भीड़भाड़ वाले इलाके में गाड़ी घुसाने की कोशिश की. अधिकांश मिशन में इसी प्रकार के फुटेज देखने को मिलते हैं. मगर ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला. इससे साफ है कि यह ‘फुल-स्केल सुसाइड मिशन’ नहीं था, बल्कि यह धमाका घबराहट की स्थिति में की गई है.
Delhi Blast: कार के 42 टुकड़ों को भेजा गया लैब, फॉरेंसिक टीम कल से करेगी जांच
Highlights

































