Monday, September 29, 2025

Related Posts

Delhi Violence: बच्चों के झगड़े में भिड़े दो समुदाय, पत्थरबाजी के बाद क्षेत्र में तनाव

मामले में 3 गिरफ्तार 37 हिरासत में

Delhi Violence: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बच्चों के झगड़े के बाद दो समुदाय में भिड़ंत हो गई.

जिसके बाद क्षेत्र में तनाव हो गया है. यह घटना दिल्ली के वेलकम इलाके में हुई.

घटना बुधवार की देर रात का बताया जा रहा है.

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया हालांकि क्षेत्र में अभी भी तनाव है.

घटना के बाद पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 37 लोग हिरासत में हैं.

मौके पर भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गई है.

भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी संजय कुमार ने बताया कि बीती रात करीब 9.50 बजे पीएस वेलकम क्षेत्र में फोटो चौक के पास दो समुदायों के लोगों के बीच झगड़े को लेकर पीसीआर कॉल आई. सूचना मिलने पर घटना स्थल पर तुरंत पुलिस की टीम पहुंची. इसके साथ ही, फोर्स को भी तैनात किया गया. शुरुआती जांच में पता चला कि वेलकम इलाके के एक्स एंड वाई ब्लॉक के पार्क में खेलने वाले बच्चों के बीच झगड़ा हो गया था. इसके कारण दो समुदायों के बीच हाथापाई हुई. साम्प्रदायिक तनाव की आशंका जताते हुए कुछ लोगों ने पुलिस को ख़बर की, जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी और इलाके में भारी बल तैनात किया गया.

दोषी व्यक्तियों की पहचान के लिए छापेमारी जारी

डीसीपी ने आगे बताया कि 37 लोगों को हिरासत में लिया गया है और कुछ की तलाश जारी है. वहीं अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में आईपीसी के तहत कार्रवाई की जा रही है और 108 सीआरपीसी के तहत पांबद भी किया गया है. उनके मुताबिक, फिलहाल स्थिति पूरी तरह काबू में है. दंगा की धाराओं के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है. नागरिक भाईचारा समिति के सदस्यों को दोषी व्यक्तियों की पहचान करने में सहायता के लिए शामिल किया गया है.

भजनपुरा इलाके में हुआ हंगामा

बता दें, पूर्वाेत्तर दिल्ली के भजनपुरा इलाके में बुधवार दो लोगों द्वारा की गई गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना में विशाल और गौरव नाम के दो लोगों को गोली लगी है. वहीं, जांच में संदिग्धों में से एक की पहचान मनीष डेढा के रूप में हुई है और ऐसा लगता है कि विशाल के साथ उसकी कुछ निजी दुश्मनी थी. उन्होंने बताया कि गौरव, जिसकी पत्नी पुलिस में है, उस समय घायल हो गया जब वह उसके साथ घर जा रहा था. पुलिस ने कहा कि गौरव को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि विशाल अभी भी भर्ती है.

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe