Saturday, August 2, 2025

Related Posts

Ramgarh : सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र में सीबीआई छापेमारी के दो महीने बाद भी सन्नाटा, ई-ऑक्शन की मांग तेज…

Ramgarh : रामगढ़ जिले के सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की कार्रवाई को दो महीने पूरे होने को हैं, लेकिन अब तक ठोस परिणामों का अभाव लोगों के बीच कई सवाल खड़े कर रहा है। 26 फरवरी और 6 मार्च को रेलीगड़ा, गिद्दी ‘सी’, और गिद्दी ‘ए’ कोल परियोजनाओं में की गई सीबीआई छापेमारी के बाद से ही स्थिति ठहरी हुई है।

ये भी पढ़ें- Bokaro : आतंकी हमले का समर्थन करना पड़ गया महंगा! आरोपी के परिवार का हुक्का पानी बंद… 

Ramgarh : इनोवा गाड़ियों की रहस्यमयी सक्रियता ने बढ़ा दिया हलचल

इन छापों के बाद अरगड्डा प्रबंधन ने जांच घेरे में आए सुरक्षा अधिकारियों का तबादला कर दिया, लेकिन इससे ज्यादा कोई कार्रवाई नहीं हुई। जांच में शामिल अधिकारियों को भी टीसी में भेज दिया गया, जो स्थानीय लोगों और मजदूर संगठनों के बीच असंतोष का कारण बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- Breaking : रांची में 26 अप्रैल से बदल जाएगी स्कूलों की टाइमिंग, डीसी ने दिया ऑर्डर… 

क्षेत्रीय स्तर पर लोग यह जानने को बेताब हैं कि सीबीआई अब तक किन-किन तक पहुंची है और किसके हाथ काले निकले हैं। लोकल सेल में हुई वसूली में कौन-कौन शामिल था, यह अभी तक सामने नहीं आया है। इनोवा गाड़ियों की रहस्यमयी सक्रियता भी क्षेत्र में हलचल बढ़ा रही है, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि जांच अभी भी जारी है और कुछ बड़ा पक रहा है।

ये भी पढ़ें- Breaking : आतंकवाद को जड़ से खत्म करें केन्द्र सरकार-पहलगाम हमले पर JMM ने की निंदा 

यूनियन और राजनीतिक दलों ने खोला मोर्चा 

इस बीच यूनियन और राजनीतिक दलों ने भी मोर्चा खोल दिया है। वे हजारों सेल मजदूरों की भुखमरी और बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए रेलीगड़ा, गिद्दी और सिरका लोकल सेल में तत्काल ई-ऑक्शन शुरू करने की मांग कर रहे हैं। आरोप है कि अरगड्डा प्रबंधन सीबीआई जांच के चलते जवाबदेही से बचने की कोशिश में ई-ऑक्शन को टाल रहा है।

ये भी पढ़ें- Bokaro : आतंकी संगठन के समर्थन में गिरफ्तार आरोपी के घर पहुंच गई पुलिस, पिता ने बताया… 

अब क्षेत्रीय चर्चाओं में यह बात प्रमुखता से उठ रही है कि सिरका कोलियरी लोकल सेल सीबीआई के रडार पर है और सेल खुलते ही बड़ी कार्रवाई हो सकती है। लोगों का मानना है कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी, कर्मचारी और अन्य जुड़े लोग जल्द ही सीबीआई के शिकंजे में आ सकते हैं।

रविकांत की रिपोर्ट–

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe