अररिया: राणा सांगा पर सपा सांसद के विवादित बयान के बाद देश भर में विरोध हो रहा है। एसपी सांसद के विरोध का सिलसिला अब प्रदर्शन और पुतला फूंकने तक पहुंच गया है। इसी कड़ी में Araria के फारबिसगंज में एसपी सांसद रामजीलाल सुमन के विरोध में क्षत्रिय समाज ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व अररिया क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह कर रहे थे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जम कर नारेबाजी की और एसपी सांसद की राज्यसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की। Araria Araria
Highlights
यह भी पढ़ें – तुम मुझे Rent दो, मैं तुम्हे बिल दूंगा, तीसरी बार कटी TMBU की बिजली…
इस दौरान राणा सांगा पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ क्षत्रिय समाज के सदस्यों में उबाल देखा गया एवं उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि अगर देश शिरोमणि के इस अपमान पर माफी नहीं मांगी गई तो क्षत्रिय समाज आर पार का आंदोलन जारी रखेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह एवं संचालन रमेश सिंह ने किया।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Bhagalpur में हथियारबंद अपराधियों ने जबरन काट लिया फसल, पुलिस के सारे दावे फेल…