रोहतास : जिला प्रशासन पुलिस से नाराज़ मंझुई गांव के ग्रामीणों ने सासाराम कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन किया। दरअसल जिले के बड्डी थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक को मारपीट कर नहर में फेंकने का मामला सामने आया। ऑटो नहर के किनारे से बरामद कर ली गई, लेकिन ऑटो चालक की बरामदगी को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यहां तक कि परिजनों के बार-बार अधिकारियों को फोन करने के बाद भी नहर में पानी बंद नहीं कराया गया। घटना के 15 घंटे बाद भी ऑटो चालक का पता नही चल पाया है।
शिवासागर प्रखण्ड के मझोई गांव निवासी पीड़ित नागा राम ने बताया कि उनका बेटा शिवशंकर राम ऑटो चलाता है। गुरुवार को वह दरिगांव से लौट रहा था कि ऑटो में सवार एक व्यक्ति से विवाद हो गया। जिसके बाद उस व्यक्ति ने उसके बेटे को मारपीट कर कोनकी नहर में फेंक दिया। इसकी सूचना उन्हें अन्य ऑटो चालकों ने दी। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना बड्डी थाना को दी, जिस व्यक्ति ने घटना को अंजाम दिया है उसकी जानकारी भी पुलिस को दी गई है। पुलिस ने ऑटो को नहर के किनारे से बरामद कर लिया हैं।
मामले में बड्डी थानाध्यक्ष संतोष कुमार रजक ने बताया कि पुलिस हर एंगल से घटना की जांच कर रही है। कुछ लोगों द्वारा ऑटो चालक के नहर में कूदने की बात भी बताई गई है। ऑटो चालक के पिता की निशानदेही पर विश्वनाथ बिंद को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। नहर में पानी बंद करने के लिए विभाग को सूचना दी गई है।
रिपोर्ट : दयानंद तिवारी