Nawada: आंगनबाड़ी सेविका,सहायिका ने अपने 10 सूत्री मांगों के समर्थन में नवादा समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया.
इस अवसर पर संघ के महामंत्री ने रोसाना काजमी ने कहा कि नवादा जिला में सेविका, सहायिका का पदाधिकारियों द्वारा शोषण किया जा रहा था. इसके साथ ही मानदेय की राशि भी अत्याधिक कम है, परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. पिछले 35- 40 वर्षों से यह शोषण जारी है, लेकिन अब पानी सर से ऊपर हो चुका है, इसे अब बर्दास्त नहीं किया जाएगा.
रोसाना काजमी आंगनबाड़ी सेविका,सहायिकाओं की सेवा को नियमित करने की मांग करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत हमें स्कूल से टैगिंग कर दिया गया है, लेकिन वेतन का निर्धारण नहीं किया गया. इसके साथ ही सेविका उषा कुमारी और अनीता कुमारी को चयन मुक्ति करने के आदेश को वापस लेने की मांग की गई
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट