Jamshedpur– दवाइयों की बढ़ती कीमत के विरोध और अपनी 16 सूत्री मांगों के समर्थन में जमशेदपुर मेंडिकल एसोसिएशन ने साकची आम बागान में प्रदर्शन किया गया.
इस मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सरकार से दवाइयों की कीमत करने, दवाओं पर से जीएसटी हटाने के साथ ही दवा प्रतिनिधियों की सैलरी 26000 किए जाने की मांग की. एसोसिएशन के अध्यक्ष पी आर गुप्ता ने कहा कि हमारी मांग है कि सभी प्रतिनिधियों को नियुक्ति पत्र दिया जाए. यदि हमारी मांगें नहीं मानी जाती है तो आने वालों दिनों ने जोरदार आन्दोलन किया जाएगा.