मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी के नेतृत्व में शस्त्र पूजा के साथ हुआ शक्ति प्रदर्शन

गुमलाः जिला मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की ओर से अस्त्र शस्त्र पूजा के साथ ही बेटियों में आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से शक्ति प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में महिलाओं के साथ युवतियों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में शस्त्र की पूजा कर इसे धारण करने की युवतियों से अपील की गई.

कार्यक्रम में महिलाओं के हाथों में डंडा और तलवार नजर आ रही थी. कार्यक्रम में शामिल हुई दुर्गा वाहिनी की पदाधिकारी अनुराधा कच्छप ने कहा कि उनका उद्देश्य महिला में आत्मरक्षा के भाव पैदा करने के साथ ही उनके अंदर बने अबला नारी के सोच की समाप्त करना है.

वहीं स्थानीय महिलाओं ने कहा कि आज के समय मे पुरुषों के साथ ही महिलाओं को भी मजबूत होकर हर विपरीत परिस्तिथि का मुकाबला करने के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है. वहीं कार्यक्रम में शामिल बीजेपी महिला मोर्चा की महामंत्री पायल तिवारी ने कहा कि आज लगातार महिलाओं और बेटियों के साथ जो गलत घटनाएं होती है. उससे बचाव के लिए महिलाओं और बेटियों को मजबूत होने की आवश्यकता है.

विश्व हिंदू परिषद के सदस्य मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि कई स्थानों पर असामाजिक तत्वों द्वारा बेटियों के साथ गलत व्यवहार होने की घटनाएं सामने आती है. लेकिन युवतियां उसका विरोध इस लिए नहीं कर पाती है, क्योंकि उनके अंदर आत्म विश्वास का अभाव होता है. इस तरह के कार्यक्रम से उनमें आत्म विश्वास की भावना बन पाएगी. इस कार्यक्रम को लेकर महिलाओं द्वारा शहर में अस्त्र शस्त्र के साथ एक जुलूस भी निकाला गया.

रिपोर्ट:अमित राज

Share with family and friends: