राज्यपाल की मौजूदगी में जेडी वीमेंस कॉलेज में सीनेट की बैठक, बाहर यूथ नेताओं का प्रदर्शन

पटना : राजधानी पटना के जेडी वीमेंस कॉलेज में सीनेट की बैठक चल रही है। जिसमें महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर लेकर भी मौजूद हैं। वहीं दूसरी ओर जेडी वीमेंस कॉलेज के बाहर अलग-अलग पार्टी के छात्र नेता सीनेट का विरोध करते हुए दिखायी दे रहे हैं। चाहे वह एबीवीपी, छात्र राजद, छात्र जदयू और यूथ कांग्रेस के तमाम नेता कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। सभी यूथ नेता कॉलेज प्रशासन को हटाने की मांग कर रहे हैं।

उनका कहना है कि कहीं ना कहीं पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी बख्तियारपुर में चला जाएगा, जिससे छात्रों के भविष्य अंधकार में हो जाएगा। उनका सीधा हमला कुलपति पर है। कुलपति को लेकर छात्र नेता जमकर विरोध के साथ नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी बख्तियारपुर में जाने को विरोध को लेकर 10 सूत्री मांग है। ये सभी लोग 10 सूत्री मांगों को लेकर यह प्रदर्शन कर रहे हैं। काफी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है, पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है।

आफताब आलम की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img