Deogarh: प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में आज एकादशी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही मंदिर परिसर और उसके आसपास के इलाकों में भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। हजारों श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे, जिससे बीआईपी गेट और मंदिर कार्यालय के आसपास जबरदस्त भीड़ देखने को मिली।
Deogarh: श्रावणी मेले से पहले बाबा बैद्यनाथ मंदिर में भारी भीड़
गौरतलब है कि श्रावणी मेले शुरू होने में अभी चार दिन शेष हैं, लेकिन उससे पहले ही श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई है। ऐसे मेले शुरू होने के बाद और श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने पहुंचेंगे। इसको लेकर पुलिस और प्रशासन को भीड़ नियंत्रित करने में मशक्कत करनी पड़ सकती है।
Deogarh: एकादशी पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
बताया जा रहा है कि एकादशी के कारण भीड़ की संभावना पहले से थी और उसी के अनुसार सुरक्षा व व्यवस्था की गई थी। सावन में लाखों की संख्या में कांवरिये और भक्त बाबा के दर्शन के लिए देवघर पहुंचते हैं, लिहाजा पहले से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
देवघर से बबलू साह की रिपोर्ट
Highlights