Deogarh: जिला स्थित सारवां थाना क्षेत्र के मणीगड़ी गांव निवासी राजेश यादव के 10 वर्षीय पुत्र प्रितम कुमार की रहस्यमय हालत में मौत हो जाने के बाद मिट्टी में दफनाए गए शव को पुलिस द्वारा निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
Deogarh: मामले में परिजनों ने बताया
इस घटना के संबंध में मृतक बच्चे के परिजनों ने बताया कि मृतक बच्चा विगत 7 मई को दिन के करीब साढ़े 12 बजे कुछ साथियों के साथ मणीगड़ी गांव निवासी गनु झा के आम पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहे थे। इसी बीच गनु झा वहां पहुंचते ही सभी बच्चे भाग गए। वहीं मृतक बच्चा को गला दबाकर जमीन पर पटक दिया। इससे वे मूर्छित हो गया।
Deogarh: मामले की जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही बच्चे के परिजन ने बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। वहां बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने लाश को मिट्टी में दफना दिया। इस घटना की सूचना सारवां पुलिस 10 मई को मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस दफनाए गए शव को मिट्टी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में मृतक बच्चे के पिता राजेश यादव द्वारा सारवां थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। इधर, पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
सारठ से हरे कृष्ण मिश्र की रिपोर्ट
Highlights