Deoghar bombing : देवघर में उस समय दहशत मच गई जब एक साथ दो जगहों पर बमबाजी और गोलीबारी की घटना ने सबको हिला दिया। पहली घटना मधुपुर थाना क्षेत्र में घटी वहीं दूसरी घटना करौं थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मधुपुर एसडीपीओ और थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गई।
ये भी पढे़ं-Love Affair : पति का था अफेयर, पत्नी ने खाया जहर…
Deoghar bombing : तीन लोग बाइक पर सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
स्थानीय लोगों के मुताबिक तीन लोग बाइक पर सवार होकर आए थे और इलाके के लखना मोहल्ले में अचानक बमबाजी शुरु कर दी। बमबाजी के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गए। जब इलाके के लोगों ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने गोली मारने की धमकी भी दी।
ये भी पढे़ं- Bokaro Accident : ड्यूटी जा रहे बाइक सवार को फॉर्चूनर ने कुचला, मौत के बाद परिजनों में बवाल
घटना के बाद इलाके में भय और दहशत का माहौल है। लोग सहमे हुए से हैं। इलाके के लोग पुलिस प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं। लोग अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।