Deoghar: जिले में बुधवार शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब कुंडा थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर मोहल्ले में सरेआम गोलियों की तड़तड़ाहट गूंज उठी। इस फायरिंग में 18 वर्षीय युवक दिनेश कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
Deoghar: कैसे हुई वारदात?
जानकारी के अनुसार, दिनेश कुमार सिंह डॉक्टर के पास इलाज के लिए जा रहा था, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। चार गोलियां लगने से दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और युवक की बहन को सूचना दी। परिजन और स्थानीय लोग तुरंत उसे सदर अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Deoghar: पहले भी हो चुका था जानलेवा हमला
बताया जा रहा है कि दिनेश पर पहले भी जानलेवा हमला हो चुका था, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी। आशंका जताई जा रही है कि जमीन विवाद को लेकर उसकी हत्या की गई है।
Deoghar: जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना के बाद देवघर पुलिस ने देर रात से ही छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया है और मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है।
Deoghar: लोगों में भय का माहौल
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश दोनों है। लोगों का कहना है कि जब शाम के समय खुलेआम युवक की गोली मारकर हत्या की जा सकती है, तो आम जनता की सुरक्षा की क्या गारंटी है। लोग पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है।
Highlights