प्रजापति सम्मेलन में शामिल नहीं हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

पटना: राजधानी पटना में 12 जून को विपक्षी एकता की बैठक होनी है. इस बैठक से पहले राजधानी बापू सभागार में प्रजापति समाज के तरफ से सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथी के तौर पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को निमंत्रण दिया गया था, लेकिन प्रजापति सम्मेलन में शामिल नहीं हुए उपमुख्यमंत्री.

सम्मेलन में महागठबंधन के सभी नेताओं को भी निमंत्रण दिया गया था. सम्मेलन में जेडीयू से मंत्री अशोक चौधरी, कांग्रेस से मुरारी प्रसाद गौतम, राजद से इसरार मंसूरी और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को बुलाया गया था.

सम्मेलन में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार भी उपस्थित

इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री नहीं पहुंचे, क्योंकि इस सम्मेलन में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार भी उपस्थित थे. कन्हैया कुमार के साथ तेजस्वी यादव कभी मंच साझा नहीं करना चाहते हैं. जिसके बाद मंत्री अशोक चौधरी और कन्हैया कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कार्यक्रम में नहीं पहुंचेने के सवाल पर नेता कन्हैया कुमार ने चुप्पी साधते हुए सवालों को टालने की कोशिश की.

सम्मेलन में शामिल नहीं हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

वहीं प्रजापति सम्मेलन का आयोजक पिंटू गुरुजी प्रदेश महासचिव ने कहा कि तेजस्वी यादव मंच पर नहीं पहुंचे हैं, तो हमारे समाज के लोगों को निराशा हाथ लगी है. हमारे समाज के लोग आरजेडी को वोट देते थे. लालू प्रसाद यादव हमारे समाज के लोगों के लिए काम किए था. इसलिए हम लोग चाहते थे कि तेजस्वी यादव हम लोगों के साथ मंच साझा करें, लेकिन उन्होंने दूरी बना ली. इसका हम लोगों को खेद है.

Share with family and friends: