Sunday, August 3, 2025

Related Posts

सेन्हा प्रखंड में स्वटेर उत्पादन केन्द्र का हुआ उद्घाटन, स्वावलंबी बनेगी महिलाएं

Lohardaga उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने सेन्हा प्रखंड परिसर में स्वेटर उत्पादन केंद्र का उद्घाटन किया. इस मशीन को एससीए मद से कुल 34.60 लाख रुपये की लागत से बनाया गया है. इसकी क्षमता 35-40 हजार स्वेटर प्रतिवर्ष है. वर्तमान में इस केंद्र में 30 महिला समूहों द्वारा स्वेटर उत्पादन का कार्य किया जाएगा.

इस अवसर पर दिलीप कुमार टोप्पो ने कहा कि सेन्हा में स्वेटर केंद्र स्थापित हो चुका है. महिलाएं ज्यादा से ज्यादा उत्पादन करें, बाजार में अपने उत्पाद का पकड़ बनाएं, व्यावसायिक बनें, स्वावलंबी बनें. जिला में अब दो-दो उत्पादन केंद्र है. इससे पूर्व किस्को प्रखंड में उत्पादन केंद्र का सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है. आप भी स्वेटर का निर्माण करें. स्कूल के साथ-साथ ओपन मार्केट में भी व्यवसाय करें.

आपकी कोशिश यहां निर्मित स्वेटरों का रांची, गुमला, पलामू समेत अन्य जिलों में पहचान बनाने की होनी चाहिए. आप सरकार की अन्य योजनाओं का भी लाभ उठाये. लोहरदगा में पहले से ही महिलाएं दूध उत्पादन, पापड़, आचार के उत्पादन से जुड़ी थी, यह काफी सफल भी रहा, लेकिन इसका संचालन बेहतर तरीके से नहीं किया जा सका. लोहरदगा जिला विकास पथ पर अग्रसर है. यदि जेएसएलपीएस इस उत्पादन केंद्रों का सफल तरीके से संचालन करता है तो यह व्यवसाय काफी सफल होगा. आप सभी की आय बढ़ेगी तो आपका परिवार भी सम्पन्न होगा. आप सभी दूसरे समूहों के लिए उदाहरण बनें.

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe