माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा केन्द्रों का दौरा
Hazaribagh –उपायुक्त नैंसी सहाय ने शहर में संचालित हो रहे माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा केन्द्रों का दौरा कर व्यवस्था जायजा लिया है.
■ माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए बने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का उपायुक्त ने किया निरीक्षण
■ सीसीटीवी,सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षार्थियों की उपस्थिति, मूलभूत सुविधाओं आदि से हुई रूबरू
इस मौके पर उपायुक्त ने कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन के लिए अधिकारियों कई आवश्यक निर्देश भी दिये.
साथ ही अधिकारियो को झारखंड अधिविध परिषद की ओर से जारी निर्देशों का अक्षरक्ष पालन का निर्देश भी दिया.
बता दें कि जिले में माध्यमिक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2022 का संचालन किया जा रहा हैं.
इसी क्रम में उपायुक्त ने आज शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने जिला स्कूल, आनंदा कॉलेज, यदुनाथ बालिका उच्च विद्यालय एवं कार्मेल स्कूल में बने परीक्षा केंद्रों का दौरा किया.
अधिकारियों को दिए कई निर्देश
उन्होंने सभी केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा, बच्चों की उपस्थिति, बैठने की व्यवस्था, मूलभूत सुविधाएं पानी, शौचालय, बिजली, सुरक्षा गार्ड आदि का मुआयना किया.
उन्होंने केंद्राधीक्षकों से सभी गतिविधियों पर दिशा निर्देश दिए तथा बच्चों को परीक्षा की शुभकामनाएं दी.
इस दौरान शिक्षकों ने बताया कि प्रथम पाली में जिला स्कूल केंद्र में 37 बच्चे उपस्थित तथा 1 अनुपस्थित रहे .
यदुनाथ बालिका उच्च विद्यालय में बने दो परीक्षा भवनों के एक परीक्षा भवन में 22 परीक्षार्थी उपस्थित और एक अनुपस्थित रहा.
वही दूसरे परीक्षा भवन में 63 विद्यार्थी उपस्थित एवं दो अनुपस्थित रहे.
वही कार्मेल स्कूल परीक्षा केंद्र में 62 परीक्षार्थी उपस्थित एवं एक विद्यार्थी अनुपस्थित रहे.
परीक्षा केंद्र निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के साथ प्रशिक्षु आईएएस रीना हंसदा भी मौजूद रहीं.
Highlights