बिहार पंचायत चुनाव : ठंड के बावजूद बूथों पर दिख रहा मतदाताओं का उत्साह, 35 जिलों में हो रहा मतदान

पटना : बिहार में पंचायत चुनाव के नौवें चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. बिहार में ठंड के बावजूद बूथों पर मतदाताओं का उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की कतारें लग गई हैं. नौवें चरण के बाद बिहार पंचायत चुनाव के दो और चरण रह जाएंगे. 11वें और 12वें चरण का मतदान दिसम्‍बर में होगा. नौवें चरण की मतगणना बुधवार को कराई जाएगी.

नौवें चरण के तहत बिहार के 35 जिलों के 53 प्रखंडों में नौवें चरण का मतदान कराया जा रहा है. कुल 7598 भवनों में 12,341 बूथ बनाए गए हैं. शाहाबाद, मगध, पटना और सारण क्षेत्र के अलावा वैशाली, बेगूसराय और शेखपुरा, मधुबनी जिले में सुबह सात बजे से वोट डाले जा रहे हैं.

मुखिया के 871, पंचायत समिति के 1196, ग्राम कचहरी सरपंच के 871 और पंच के 11,8,83 पदों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. सर्वाधिक 11883 पद ग्राम पंचायत सदस्य के हैं. नौवें चरण की मतगणना एक और दो दिसम्‍बर को कराई जाएगी. कुल 26831 पदों के लिए मतदान कराया जा रहा है. नौवें चरण में कुल 97, 878 प्रत्‍याशी मैदान में हैं. कुल 68 लाख 10 हजार 413 मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है.

मधुबनी : बूथों पर मतदाताओं की लगी लंबी कतार

22Scope News

मधुबनी : जिले में नौवें चरण के पंचायत चुनाव के अंतर्गत बेनीपट्टी एवं लौकही में सुबह 7ः00 बजे से शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग गयी है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है.

बख्तियारपुर प्रखंड में कड़ी सुरक्षा में हो रहा मतदान

22Scope News

बाढ़ : बख्तियारपुर प्रखंड के 16 पंचायतों में सभी 239 मतदान केंद्रों पर 9वें चरण का मतदान सुबह 7 बजे से ही शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में प्रारंभ हो गई है. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है. लोग मतदान करने के लिये लाइन में खड़े दिख रहे हैं. वहीं प्रखंड में शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर मतदान केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखी जा रही है.

UP Election 2022 : पहले चरण की 58 सीटों पर मतदान शुरू, मतदाताओं की लगी लंबी-लंबी कतारें

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *