Aurangabad-देव में उमड़ा जनसैलाब- भगवान भास्कर की नगरी देव में प्रथम अर्ग के अवसर पर आज विभिन्न राज्य से तकरीबन 10 लाख से ऊपर श्रद्धालुओं का आगवन हो चुका है. श्रद्धालुओं की भीड़ में आज पांव पैदल चलना भी मुश्किल है. हालांकि जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बताया जा रहा, लेकिन अब भी भीड़ बढ़ती ही जा रही है, जिला प्रशासन इस उमड़ती भीड़ पर अपना नियंत्रण कर पाती है या नियंत्रण खो देती है, प्रशासन के सामने यही चुनौती है. हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं की गाड़ी को देव शहर के चारो तरफ 5 किलोमीटर के दायरे में रोक जा रहा हैं.

देव में उमड़ा जनसैलाब, श्रद्धालुओं की भीड़ से प्रशासन हलकान
किसी भी वाहन का देव नगरी में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है.
छोटी वाहन हो या बड़ा सभी तरह को 5 किलोमीटर पहले ही रोका जा रहा है.
सुरक्षाबलों की कई कंपनियां को भीड़ पर नियंत्रण के लिए तैनात किया गया है.
लेकिन इसके बावजूद भी भीड़ अनियंत्रित होते देखी रही है,
यदि समय रहते इस भीड़ को काबू में नहीं कर पाया तो
किसी अप्रिय घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.
वैसे प्रशासन अपनी ओर से इस भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश करता दिख रहा है.
रिपोर्ट- दीनानाथ